प्रिय मित्रों, आपके लिए हम लेकर आये हैं पवित्र आत्मा की नोवेना प्रार्थना जो कि पेन्तेकोस्त पर्व के 10 दिन पहले से शुरु की जाती है। 9 दिनों की यह प्रार्थना पेन्तेकोस्त के ठीक एक दिन पूर्व समाप्त होती है। वैसे तो पवित्र आत्मा की नोवेना का कोई स्पष्ट इतिहास उपलब्ध नहीं है पर जानकार बताते हैं कि यह संभवतः कलीसिया में प्रचलित नोवेना प्रार्थनाओं में से सबसे पुरानी हो सकती है।
प्रभु येसु ने अपने स्वर्गारोहण से पूर्व प्रेरितों को यह आज्ञा दी थी कि पवित्र आत्मा की प्राप्ति तक येरुसालेम में ही रुकना है (प्रेरित चरित 1:4-5)। पेन्तेकोस्त के दिन तक प्रेरित प्रभु की आज्ञानुसार येरुसालेम में ही ठहरे थे और वे सभी इकट्ठे होकर प्रार्थना किया करते थे (प्रेरित चरित 1:12-14)। इसी घटना को ध्यान में रखते हुए इस नोवेना प्रार्थना की शुरुआत हुई थी। पेन्तेकोस्त से दस दिन पहले से शुरू की जाने वाली नौ दिनों की यह नोवेना पेन्तेकोस्त से ठीक एक दिन पहले समाप्त होती है।
हमारे ब्लॉग पर आप पाएंगे इस प्रार्थना को करने की पूरी विधि और साथ ही यह प्रार्थना आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं या फिर पीडीएफ प्रारूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट के अन्त में आपको इस प्रार्थना के पीडीएफ प्रारूप का डाउनलोड लिंक (गूगल ड्राईव लिंक) मिल जाएगा जहां से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पवित्र आत्मा की नोवेना करने की विधि:-
पेन्तेकोस्त पर्व के 10 दिन पहले इस नोवेना के पहले दिन की प्रार्थना के साथ इसे शुरु करेंगे और आगे बढ़ेंगे। आप सबसे पहले पिता ईश्वर को धन्यवाद दें क्योंकि उनकी कृपा से आप यह नोवेना शुरु कर पा रहे हैं और साथ ही आशीष भी मांगें ताकि आप बिना किसी परेशानी या बाधा के इसे पूरी भक्ति से पूरा कर सकें। इसके बाद आप आरंभिक प्रार्थना बोलें फिर दिन की प्रार्थना और इसके बाद नौ दिनों में से उस दिन के लिए निर्धारित प्रार्थना को बोलें। अब पवित्र आत्मा से प्रार्थना, पवित्र आत्मा के वरदान के लिए पिता ईश्वर से प्रार्थना और प्रभु येसु से प्रार्थना को बोलें। अंत में ईश्वर को धन्यवाद देते हुए प्रभु की प्रार्थना, प्रणाम मरिया और पवित्र त्रित्व की स्तुति विनती बोलकर उस दिन की नोवेना को समाप्त करें।
पवित्र आत्मा के पास नोवेना प्रार्थना
(पेन्तेकोस्त के 10 दिन पहले से)
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर, आमेन।
आरंभिक प्रार्थना
पावन आत्मा, आओ, अपने सेवकों के हृदय में प्रेमाग्नि सुलगा दो। हे प्रभु अपने पवित्र आत्मा के प्रकाश से इस धरती को पूर्णतः नवीन कर दो। पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो जैसे वह आदि में थी, अब है और अनंत काल तक सदा रहेगी, आमेन।
दिन की प्रार्थना
पवित्र आत्मा के द्वारा ईश्वर के प्रेम का वरदान प्राप्त होता है। जो सदा हमारे हृदय में विराजमान रहता है। हे ईश्वर तू अपने भक्तों को पवित्र आत्मा की शक्ति से प्रेरित कर। हमें सही समझदारी प्रदान कर ताकि हम सभी चीजों को उचित दृृष्टि से देख सकें और तेरे प्रेम में सदा आनंदित हो सकें, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा आमेन।
हे प्रभु पवित्र आत्मा की शक्ति हमारे हृदय को शुद्ध करे, हमें हर विपत्ति तथा हानि से बचाए रखे, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा आमेन।
पहला दिन
- आओ, पावन आत्मा, तू दुखित हृदयों के दिलासा, हर खतरों के रक्षक एवं आशा की ज्योति।
- आओ, पावन आत्मा, तू जो हमारे हर बुराईयों को धो डालता एवं हमारे घावों को भर देता है।
- आओ, पावन आत्मा, तू निर्बलों का बल एवं पतितों का सहारा।
- आओ, पावन आत्मा, तू जो दीनों के रक्षक एवं अगुआ।
- आओ, पावन आत्मा, तू अनाथों के नाथ, गरीबों की आशा एवं प्रेम का अथाह सागर।
- आओ, पावन आत्मा, तू सारी मानव जाति के मार्ग प्रदर्शक एवं मरनेवालों का उद्धारकर्ता।
- आओ, पावन आत्मा आओ, और हमपर दया करो।
- हे पवित्र आत्मा, मुझमें अपनी सांस फूंक दे ताकि मेरी दृष्टि पवित्र हो।
- हे पवित्र आत्मा, मुझे पवित्र कर ताकि मेरे सभी कार्य पवित्र हों।
- हे पवित्र आत्मा, मेरे हृदय को प्रेम से भर दे ताकि मैं मात्र पवित्र चीजों से प्रेम करूँ।
- हे पवित्र आत्मा, मुझे बल दे ताकि मैं पवित्र चीजों की ही सदा समर्थन करूँ।
- हे पवित्र आत्मा, मुझे हर बुराई से बचा ताकि मैं हमेशा पवित्र रहूँ।
- हे पवित्र आत्मा, धैर्य की आत्मा, मैं तेरी अराधना एवं स्तुति करता हूँ। मुझे अपनी हर कृपा से भर दे। मैं, तेरे सामने विनयपूर्वक खड़ा हूँ।
- मैं, तुझे पुकार रहा हूँ, पवित्र, पवित्र, पवित्र। मुझे विश्वास है कि तू ही ईश्वर है। पिता एवं पुत्र के साथ। मेरी प्रार्थना है कि तू मुझे पवित्र कर और हर बुराई से मेरी रक्षा कर।
- मैं, तुझे अपने मन और हृदय से प्रेम करता हूँ क्योंकि तू ही उस प्रेम के योग्य है।
- मैंने अपने पापों के द्वारा तुझे ठेस पहुँचाया है। मैं उन क्षणों के लिए क्षमा चाहता हूँ। मैं, अपनी आत्मा को तुझे समर्पित करता हूँ। मेरी विनम्र प्रार्थना है कि तू हमें अपने प्रेम से ओत-प्रोत कर दे।
- पवित्र आत्मा, ईश्वर एवं जीवनदाता, तूने बारह चेलों को अपनी कृपा से प्रेरित किया था। उन्होंने, तेरी महिमा का गुणगान किया था। मुझे भी वही कृपा और बल प्रदान कर।
- मुझे, अपनी शक्ति से भर दे। अपने प्रेम का मंदिर बना। मेरे होठों को तेरी महिमा के बखान करने के लिए खोल दे। हे पवित्र आत्मा, मुझे पवित्र कर। मुझे अपने ज्ञान से भर दे। मेरे हृदय को अपनी शक्ति से भर दे ताकि मैं सदा तेरी ही खोज कर सकूँ।
- मेरे साथ रह क्योंकि मैं, सदा सर्वदा तेरे ही प्रेम में रहना चाहता हूँ।
- हे पवित्र आत्मा, प्रेरणा एवं प्रेम के स्रोत, मैं, अपनी समझ, भाव एवं इच्छाओं को तुझे समर्पित करता हूँ। मुझे पूर्ण बना।
- मेरी समझ सदा ही तेरे पवित्र कार्यों के अनुरूप हो सके। तेरे नियमों के अनुसार हो। मेरा हृदय सदा ही तेरे प्यार और उत्साह से भर जाए जिससे मैं अपने पड़ोसियों को अपने समान प्यार कर सकूँ।
- मेरा जीवन सदा ही तेरा है। मेरे उद्धारकर्त्ता, प्रभु येसु, पिता ईश्वर एवं तू हे पवित्र आत्मा तेरी महिमा आज और अनंतकाल तक। आमीन।
- हे पवित्र आत्मा, पिता एवं पुत्र के साथ तेरी महिमा हो। मुझे तथा पूरे विश्व को पवित्र कर। मेरा हृदय, तेरी महिमा का बखान करे।
- हे पवित्र आत्मा, सृृष्टिकर्त्ता, तू अपने सेवकों एवं दुश्मनों पर दया दृष्टि डाल। सबको तेरी महिमा का बखान करना सिखा। मुझे, नित्य नया कर जिससे पिता परमेश्वर एवं पुत्र प्रभु येसु के साथ तेरी महिमा युगों युगों तक बनी रहे।
- हे पवित्र आत्मा, सत्य की आत्मा, हमारी आत्मा को अपने दिव्य प्रकाश से भर दे जिससे हम एक होकर एकसाथ तेरी स्तुति कर सकें।
- हे पवित्र आत्मा, पिता एवं पुत्र का अनंत प्रेम, माता मरियम के द्वारा एक कुंवारी के द्वारा साकार हुआ। मेरे दैनिक कार्यों को तुझे अर्पित करता हूँ। यह, तेरे पवित्र क्रूस के प्रेम से भर जाए।
- मैं, अपने जीवन एवं मृत्यु, सिर एवं हाथ, मेरे प्रत्येक कार्य, हर सांस तथा मेरा सबकुछ तुझे समर्पित करता हूँ। हे प्रभु, तू मुझे पवित्र कर और अपनी पवित्र इच्छा के अनुसार सही राह दिखा।
- मैं, स्वर्गीय महिमा के सामने, घुटने टेककर नम्र भाव से अपने मन और हृदय को समर्पित करता हूँ। मैं सदा तेरा गुणगान करता हूँ। मेरा हृदय तेरे प्रेम के महान कार्यों को देखकर हर्षित होता है।
- तू मेरे हृदय का प्रकाश और बल है। मैं सदा तेरे साथ ही रहना चाहता हूँ। मैं, तेरी कृपा को अपवित्र नहीं करना चाहता। मैं, प्रार्थना करता हूँ कि तू मुझे हर पाप से बचा, मेरे विश्वास को सुदृढ़ कर तथा सदा ही तेरे वचनों को सुनने के लिए प्रेरित कर।
- हे प्रभु मुझे तेरी कृपा के लिए सदा ही लालायित कर। मैं सदा तेरे साथ संयुक्त रहना चाहता हूँ। तू अपनी बड़ी दया से मेरी कमजोरियों को दूर कर।
- हे पवित्र आत्मा, प्रभु येसु की आत्मा जो बपतिस्मा के समय योहन बपतिस्ता के द्वारा प्रदान किया गया था जो पेन्तेकोस्त के दिन सारी कलीसिया एवं प्रत्येक ख्रीस्तीय को प्राप्त होता है। हमें भी वही आत्मा प्रदान कर जिससे निःस्वार्थ मन से हम मानव जाति की सेवा कर सकें।
- हमें अपनी कृपा से पवित्र कर, हमारे पापों को धो डाल एवं प्रेम का मंदिर बना। हमें असीम साहस का दीपक बना। तू हमारे हृदयों को अपने असीम प्रेम से भर दे।
पवित्र आत्मा से प्रार्थना:-
- पावन आत्मा आओ, पूरी कलीसिया को अपनी कृपा और प्रकाश से भर दो जिससे संपूर्ण मानव जाति की मुक्ति के कार्य संपन्न हो सकें। आओ पावन आत्मा आओ।
- हमारे संत पिता, धर्माध्यक्ष एवं पुरोहितों को परामर्श तथा विवेक का वरदान दे जिससे वे पूरी कलीसिया का सही मार्गदर्शन कर सकें। आओ पावन आत्मा आओ।
- आओ पावन आत्मा आओ - अपने लोगों पर अपनी कृपा बरसा। दिलासा दे और अपने प्रकाश से आलोकित कर दे। आओ पावन आत्मा आओ।
- हमारे शासकों का सही मार्गदर्शन कर जिससे वे सही निर्णय ले सकें एवं तेरी महिमा का बखान कर सकें। आओ पावन आत्मा आओ।
पवित्र आत्मा के वरदान के लिए पिता ईश्वर से प्रार्थना:-
हे प्रभु, हमारे मन और हृदय को पवित्र आत्मा की शक्ति से भर दे ताकि हम आपकी सेवा भली-भांति कर सकें, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा।
हे प्रभु, धैर्य की आत्मा को जो आप से उत्पन्न होता है भेज दे जो हमारे मन को अपने प्रकाश से प्रकाशित करे जिससे हम सत्य को पहचान सकें, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा।
हे प्रभु, पवित्र आत्मा अपने आगमन के द्वारा हमारे अंतःकरण को शुद्ध करे एवं हमारे हृदय को प्रभु येसु के आगमन पर योग्य निवास स्थान बना दे, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा।
पवित्र आत्मा के वरदान के लिए प्रभु येसु से प्रार्थना:-
हे प्रभु येसु, अंतिम ब्यारी को तूने वचन दिया था कि तू पिता ईश्वर के पास जाकर सांत्वनादाता पवित्र आत्मा को हमारे पास भेज देगा जो सदा सर्वदा हममे निवास करेगा और निरंतर हमारा पथप्रदर्शन करता रहेगा।
स्वर्गारोहण के बाद तूने अपने चेलों को विवेक, समझ, परार्मश, ज्ञान, साहस, पवित्रता एवं सभी कृपाओं से भर दिया जिससे प्रेरित होकर उन्होंने तेरे सुसमाचार का प्रचार किया। हे प्रभु हमें भी वही आत्मा, जो आप में छाया रहा, आपको अभ्यंजित कर गरीबों को सुसमाचार सुनाने भेजा, प्रदान कर ताकि हम तेरे महान कार्यों का बखान कर सकें।
सबों को शांति और एकता के सूत्र में रखने वाला पवित्र आत्मा, आकर हमारे हृदय की शत्रुता के मूल कारणों को धो डाल, आपसी शत्रुता की महाविपत्ति से हमें बचा और सभी लोगों में ख्रीस्तीय एकता और शांति प्रदान कर।
आओ, पवित्र आत्मा आओ। आओ, पवित्र आत्मा आओ अपनी कृपा से हमें भर दो। हमें अलग करने वाली बाधाओं को तोड़ दो एवं हमें तेरे प्रेम और विश्वास के द्वारा एकता के सूत्र में बांध दो। आओ, पवित्र आत्मा।
आओ, पवित्र आत्मा और अपनी अपार दया से चंगाई का वरदान दो जो बीमार है, जो मरने पर हैं - ग्रहण करो, जो संदेह करते हैं - सलाह दो, जो निःसहाय और निराश हैं - उनके अंदर आशा की नयी ज्योति जला दो। आओ, पवित्र आत्मा आओ।
हे कृपालू प्रभु , हमारे हृदय को पवित्र आत्मा के विवेक से भर दे ताकि हम तेरे प्रेम को पहचान सकें, ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा, आमेन।
डाउनलोड लिंक:-
नीचे पवित्र आत्मा की नोवेना प्रार्थना को डाउनलोड करने के लिए गूगल ड्राइव और DocDroid की लिंक दी गयी है जो पूरी तरह निशुल्क और सुरक्षित है. आप इनपर क्लिक करके प्रार्थना की PDF फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Drive Link |
DocDroid Link |
आप इस प्रार्थना को अपने सभी परिचितों को जरुर शेयर करें ताकि परमेश्वर की आशीष और कृपा से हमारा यह छोटा सा प्रयास अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके.
0 comments:
Your comments and feedback motivates us and helps us to do better!! Feel free to give us your valuable feedback below!!